Prayagraj

Apr 25 2024, 20:19

जनता ने ठान लिया है कि अबकी 400 पार हैट्रिक वाली मोदी सरकार :सुशील त्रिपाठी

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

भारतीय जनता पार्टी लोक सभा इलाहाबाद 52 के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ गुरूवार को शुक्ला गार्डन जायसवाल नगर व्योहरा औद्योगिक थाना प्रयागराज में किया गया।

कार्यालय का उद्घाटन काशी क्षेत्र महामंत्री व जिला प्रभारी यमुनापार सुशील त्रिपाठी ने करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार में सर्वाधिक लाभ गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को मिला है इन 10 वर्षों के कार्यकाल में 25 करोड लोग गरीबी रेखा से उबर कर खुशहाली का जीवन जी रहे हैं।पीएम मोदी के कार्यकाल में चार करोड़ गरीब परिवारों को मकान मिला और अगले 5 साल में तीन करोड़ और लोगों को मकान देने का लक्ष्य भाजपा के संकल्प पत्र में दर्शित है।

आगे कहा कि मोदी जी के शासन में गरीब कल्याण के कार्यों की एक लंबी श्रृंखला है जिसमें 12 करोड़ घरों में शौचालय बने, 50 करोड लोगों की जनधन अकाउंट खोले गए, 80 करोड लोगों को 4 साल से मुक्त राशन की सुविधा मिल रही है, 60 करोड लोगों को ₹500000 के स्वास्थ्य बीमा योजना का कवर मिला , 10 करोड़ गरीबों को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन मिले, 12 करोड़ किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिला और कहा कि आजादी के 70 वर्षों तक देश के अंदर सबसे अधिक समय तक कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने राज किया लेकिन उसके शासनकाल में करोड़ों लोग मकान, बिजली, इलाज की सुविधा शौचालय रसोई गैस जैसे बुनियादी जरूरत से वंचित रहे। गरीबों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखने का दोषी कोई और नहीं कांग्रेस और उसके पार्टनर है।

जबकि इन करोड़ों वर्षों के जीवन में खुशहाली लाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और आगे कहा कि मोदी सरकार की जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की उपलब्धियां से विपक्ष में बौखलाहट है जिसके कारण सपा और कांग्रेस के लोग समाज के अंदर जातिवाद का जहर फैलाने की व विभाजनकारी राजनीति करने पर आमादा है लेकिन जनता अब उनके मंसूबों को जान चुकी है और अब इन्हें डकैती डालने की छूट नहीं देगी और कहा कि कांग्रेस ने देश की जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम गरीबी हटाओ का नारा देकर करती रही लेकिन गरीबी तो नहीं हटी और गरीबों का पैसा सब कांग्रेसियों के पास पहुंच गया जिसका एक-एक करके हिसाब मोदी सरकार लेकर रहेगी।

क्योंकि हमने संकल्प लिया है गरीबों की गाढ़ी कमाई का एक-एक पैसा भ्रष्ट लोगों से वसूल लेंगे और देश के विकास की तरक्की में लगाएंगे

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री कविता यादव त्रिपाठी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 400 पार का दिया गया नारा अब जनता का संकल्प बन गया है। जनता ने ठान लिया कि अबकी बार 400 पार हैट्रिक वाली मोदी सरकार बनेंगी।और आगे कहा कि इस बार इलाहाबाद लोकसभा की जनता कांग्रेस और सपा का दंभ तोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी की जीत का ऐतिहासिक हैट्रिक लगाने जा रही है ।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह, अशोक सिंह, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई,पूर्व विधायक अशोक बाजपेई, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, डॉक्टर एल एस ओझा,रईस चंद्र शुक्ला, भगवत पांडे, ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार,कमलेश द्विवेदी ने इलाहाबाद लोकसभा के प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत के साथ नीरज त्रिपाठी को जिताने की अपील की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष यमुनापार विनोद प्रजापति ने किया एवं संचालन पुष्पराज सिंह ने किया।

इस अवसर जिला मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, जिला मीडिया प्रभारी यमुनापार दिलीप कुमार चतुर्वेदी, चुनाव संचालन मीडिया प्रमुख आनंद वैश्य सुदर्शन,राजन शुक्ला, मनोज मिश्रा, विजय पटेल, एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Prayagraj

Apr 25 2024, 20:07

मण्डलायुक्त ने महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का किया निरीक्षण

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। सर्वप्रथम जल निगम द्वारा मौजूदा 16 एमएलडी झूंसी एसटीपी परिसर में 50 केएलडी फीकल स्लज सह-उपचार संयंत्र बनाने के कार्यों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान रीटेनिंग वॉल के राफ्ट के सुदृढीकरण को और बेहतर बनाते हुए कार्यों में प्रयोग हो रहे मैटीरियल की थर्ड पार्टी से निरन्तर जांच कराते रहने तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा कराने हेतु दो शिफ्ट में मैनपावर तैनात करने का निर्देश दिया गया।

इसी क्रम में झूंसी की ओर बनाई जा रही सीवर लाइन संबंधित कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोडल प्रावधान के अनुरूप क्रमवार कॉम्पेक्टेड लेयर में बैकफिलिंग कार्य निष्पादित करने, दो शिफ्ट में मैनपावर तैनात करने तथा साइट-आॅर्डर बुक में निदेर्शों को और स्पष्ट रूप से इंगित करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने 2700 मीटर लंबे काली रैंप से छतनाग इंटरलॉकिंग एप्रोच रोड को जोड़ने हेतु कराए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया जिसके अंतर्गत साइट से रिजेक्टेड जीएसबी को तुरंत निस्तारित करते हुए साइट पर स्टेज पासिंग रजिस्टर, चेकलिस्ट, सामग्री परीक्षण रिपोर्ट/रजिस्टर बनाए रखने के निर्देश दिए। दशाश्वमेध घाट पर 110 मीटर लम्बाई में बनाया जा रहे पक्के घाट के कार्यों का भी निरीक्षण किया गया तथा निर्माण सामग्री के अनिवार्य परीक्षण हेतु साइट पर एक परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने के निर्देश दिए गए। साइट पर उपयोग किए गए कंक्रीट की कंप्रेसिव स्ट्रेंथ का मूल्यांकन करने के लिए टीपीआईए प्रयोगशाला में कंक्रीट क्यूब परीक्षण करने का निर्देश भी दिया गया।

मण्डलायुक्त ने तेलियरगंज शिवकुटी पुलिस चेक पोस्ट से गंगा तट तक बनायी जा रही सड़क के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लीन कंक्रीट की मोटाई तथा नाली के स्टील की लैप लंबाई अधो मानक पायी गई जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुये संबंधित अधिकारियों को उसे अति शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए।

Prayagraj

Apr 25 2024, 19:56

पटरी दुकानदार ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।फुटपाथ व्यापारी एकता समिति जिला संरक्षक विजय गुप्ता के नेतृत्व मे नगर आयुक्त कार्यालय में अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव ज्ञापन सौपा ।

इस अवसर को मुख्य संरक्षक विजय गुप्ता ने कहा कि नगर निगम के द्वारा आए दिन पटरी दुकानदारों की दुकान उजाड़ दिया जाता हैं ₹500 यह ₹1000 का चालान गंदगी के नाम पर किया जाता है।

जबकि एक तरफ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लोगों को रोजगार के लिए पीएम स्व निधि योजना में शामिल कर रहे हैं।

अगर अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न किया जाएगा तो वह पीएम स्वा निधि का लोन कहां से भरेगा ।

जिला अध्यक्ष विकास अग्रहरि और जिला महामंत्री विमल गुप्ता ने कहा कि नगर निगम के द्वारा 67 दुकान आवंटन किया गया है सिविल लाइंस पीडी टंडन पार्क के पास पांच महीना बीत गया लेकिन अभी तक दुकान आवंटन नहीं किया गया ।

जबकि दूसरी तरफ नगर निगम द्वारा एलाउंसमेंट किया जा रहा है की दुकान हटा ले वरना जप्त कर लिया जाएगा ।नगर निगम के द्वारा बनी टाउन वेंडिंग में स्ट्रीट वेंडर को बसाने की प्रक्रिया पूरी तरह से फेल है।

आपसे गुजारिश है जब तक इनकी व्यवस्था नगर निगम द्वारा बसाने की प्रक्रिया व्यवस्थित तरीके से ना हो तब तक अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारो को हटाया ना जाय।

ज्ञापन सौंपने वालों दुकानदार सर्व लीलावती पांडेय गणेश प्रसाद गुप्ता कमलेश कुमार गप्पू केसरवानी इंद्रजीत बाबूराम राम विजय चौरसिया पहलाद सत्यम मधुवर वीनू वर्मा विपिन साहू शांतनु बॉस महमुद अशरफ किशन जयसवाल कृष्णा जायसवाल आदि।

Prayagraj

Apr 25 2024, 17:35

हज़ यात्रा 2024 पर जाने वालों के लिए तीसरा और अन्तिम प्रशिक्षण हुआ सफलतापूर्वक समापन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। हज़ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए गुरुवार को रजा-ए-मुस्तफा ख़िदमते-ए-हुज्जाज समिति (पंजीकृत) के तत्वावधान में नुरूल्लाह रोड प्रयागराज स्थित शगुन पैलेस में लिए तीसरा व अन्तिम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिस में लगभग 300 आज़मीन शामिल हुए।

समिति के संरक्षक मुफ्ती मुहम्मद मुजाहिद हुसैन रज़वी ने हज़ और उमरा के अर्कान की अदायेगी से संबंधित तमाम तरीकों की विस्तृत जानकारी प्रदान की, जब कि उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति द्वारा नियुक्त हज प्रशिक्षक (Haj Trainer) सैयद मुहम्मद आदिल ने हज़ से संबंधित हज सुविधा एप्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी और सउदी हुकुमत के द्वारा दिये गये निर्दे शों के पालन करने से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।

तीसरे व अन्तिम ट्रेनिंग में एल० सी० डी० के माध्यम

से इंजीनियर नूर उद्दीन सिद्दीकी साहब की निगरानी में उपरोक्त उम्रा व हज्ज की पूरी जानकारी दी गयी। हज के तमाम अरकान का वीजुअल दिखलाकर बताया व समझाया गया।

इसके साथ ही मदीना मुनव्वरा में मस्जिदे नबवी, जन्नतुल बकी यानी मदीना शहर का मशहूर कब्रिस्तान जहाँ 10 हज़ार से जयादा सहाबये इकराम की तदफीन है, उहद पहाड़, मस्जिदे कुबा यानी इस्लाम की पहली मस्जिद, मस्जिदे किबलतैन, जंगे खनदक के पास मस्जिदे सबा, मैदान बद्र यानी इस्लाम की पहली जंग का मैदान, और मदीना शहर के दूसरे मशहूर धार्मिक स्थलों को एल० सी० डी० के माध्यम से हाजियों को दिखाया गया। एल० सी० डी० के माध्यम से दी गयी ट्रेनिंग से हाजियों के अन्दर बहुत उतसाह देखा गया।

कार्यक्रम सुबह 09:30 से शुरू हुआ और दोपहर 1.00 बजे तक चलता रहा,

इस अवसर पर के सचिव और शगुन के मालिक हाजी शाहिद कमाल खान उर्फ बब्लू भाई, हाजी मसूद अहमद हबीबी, हाजी नौशाद , मुफती फैयाज मिसबाही, कारी लईक. साहब, मौलाना शुऐब निज़ामी, सैयद इम्तियाज़ हुसैन हबीबी, जनाब इज़हार ख़ान, जनाब अनीस सिद्दीकी, जनाब नदीम खान, और समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Prayagraj

Apr 25 2024, 10:45

आयुर्वेद विवि द्वारा ‘‘विश्व मलेरिया दिवस’’ पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फूलबाग, मण्डोर में जागरूकता शिविर का आयोजन

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज ।डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय केे कुलपति प्रोफ़ेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से संघटक महाविद्यालय, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, जोधपुर के विशेषज्ञ शिक्षक-चिकित्सकों की टीम द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फूलबाग, जोधपुर में ‘‘विश्व मलेरिया दिवस’’ के अवसर पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

होम्योपैथी चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. वृषाली बारब्दे एवं शिविर प्रभारी डॉ. राजेश कुमार कुमावत ने बताया कि होम्योपैथी विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. सपना सालोदिया, डॉ. अंकिता उपाध्याय, प्रशिक्षु दिव्या चौहान एवं सहायक बेबी कंवर ने विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती आशा सौलंकी के सहयोग से सफलतापूर्वक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में लगभग 52 विद्यार्थी लाभान्वित हुए।

विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए डॉ. सपना सालोदिया ने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस प्रतिवर्ष 25 अप्रेल को मनाया जाता है। उन्होंने बताया की मलेरिया एक संक्रामक बीमारी है जिसका कारक प्लास्मोडियम परजीवी है। इस बीमारी का संक्रमण मादा एनाफीलीस मच्छर द्वारा काटने से होता है। साथ ही मलेरिया के लक्षण जैसे तेज सर्दी के साथ बुखार आना, सिरदर्द, पसीने के साथ बुखार उतरना इत्यादि की जानकारी दी।

कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढाते हुए डॉ. अंकिता उपाध्याय ने मलेरिया से बचाव के विभिन्न उपाय जैसे की मच्छरदानी के उपयोग, खिड़की दरवाजो पर जाली लगवाना, पूरी बॉह के कपडे़ पहनना, अपने घर एवं आसपास की जगहों पर पानी एकत्रित नहीं होने देना आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि हफ्ते में एक बार कूलर, पानी की टंकी को साफ करना अतिआवश्यक है।

कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों द्वारा मलेरिया से सम्बन्धित पोस्टर लगाये गये । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कुलपति महोदय, होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर के चिकित्सकों एवं उनकी टीम का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Prayagraj

Apr 25 2024, 10:44

इलाहाबाद पश्चिमी में प्रवीण पटेल ने मांगा जनता का समर्थन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । फूलपुर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने बुधवार को इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र (फूलपुर लोकसभा) में सघन जनसंपर्क कर जनता का समर्थन मांगा।

मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं चुनाव की दृष्टि से बनाए गए ।

विधानसभा संयोजक सह संयोजक तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर जनता के बीच जाकर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का संकल्प लिया।

इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा के खुल्दाबाद मंडल अंतर्गत शाहगंज, नकाशकोना, बड़े स्टेशन, खुल्दाबाद हिम्मतगंज, लूकरगंज, राजरूप पुर मंडल अंतर्गत कर्बला चौराहा, नई आबादी चकिया, साईधाम अपार्टमेंट, कलिंदीपुरम, घुंघरू चौराहा जबकि सदर यमुना पट्टी मंडल के पीपल गांव, असरावल खुर्द, विषौना चौराहा, करेंहदा, सैदपुर, बक्शी मोंढ़ा एवं जलालपुर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा विकास की बयार मोदी की गारंटी है और इलाहाबाद पश्चिमी में एक समय माफियाओं गुंडों का साम्राज्य था जिसे भाजपा सरकार में नेस्तनाबूत कर दिया गया। भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने कहा कि जनता के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है और वे फूलपुर लोकसभा को विकसित बनाने का संकल्प लेते हैं।

इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा में विकास की नई इबारत लिखी जायेगी।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, प्रत्याशी प्रवीण पटेल, राजेश पटेल, राम जी शुक्ला, राजीव राय, राकेश भारती, प्रशांत शुक्ला, नीलू शुक्ला, लवलेश मिश्र, अनिल गोस्वामी, गौरव गुप्ता, राजेश सिंह पटेल, अजय निषाद गौरव गुप्ता, कौसिकी पटेल, ज्ञान बाबू केशरवानी श्रवण पाल, विक्रम पटेल, संजय सिंह नन्हा, पाल दिलीप पटेल, शेखर पाल ,अंजनी यादव मुरारी पासी राजू पासी भीम पासी रामलोचन साहू, अरुण चौहान, गुलाब पटेल पार्षद रोचक दरबारी रोमा भारतीय पार्षद मिथिलेश सिंह पार्षद दिग्विजय कुशवाहा, पार्षद मंजीत कुशवाहा, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र उपस्थित रहे ।

Prayagraj

Apr 25 2024, 10:43

चुनाव को लेकर महिला मोर्चा ने भरी हुंकार

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा महिला मोर्चा फुल फॉर्म में आ चुका है। मोर्चा द्वारा लगातार बैठकों का दौर जारी है और अब खास रणनीतियों के तहत मोर्चा कार्यकत्रियां चुनावी क्षेत्र में उतरने की तैयारी में हैं।

इसी को लेकर बुधवार को सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय में महिला मोर्चा द्वारा बैठक आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में मातृ शक्ति खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं। नरेंद्र मोदी ने देश की मातृ शक्ति को सिर ऊंचा उठाकर जीने का अधिकार दिलाया। आज अवसर आया है कि मातृ शक्ति मोदी के लिए चुनाव अभियान में पूरी शक्ति से लग जाएं।

बैठक में बतौर महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री डॉक्टर कीर्तिका अग्रवाल ने फूलपुर एवं इलाहाबाद लोकसभा सीट पर पार्टी की ओर से घोषित किए गए दोनों प्रत्याशियों प्रवीण पटेल व नीरज त्रिपाठी के लिए जी जान से जुट जाने का आह्वाहन किया।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मातृ शक्ति को जो सम्मान दिया है वो आज तक किसी पूर्ववर्ती सरकार ने नहीं दिया। उज्ज्वला योजना हो चाहे तीन तलाक से मुक्ति का कानून या फिर मातृ शक्ति वंदन अधिनियम मोदी सरकार ने महिलाओं को एक नई दिशा दी समाज में उनका मान सम्मान बढ़ाया।

बैठक में फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी प्रवीण पटेल की धर्मपत्नी गोल्डी पटेल एवं इलाहाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी की धर्मपत्नी कविता यादव त्रिपाठी भी मौजूद थीं। बैठक में महिला मोर्चा की महानगर, प्रदेश, क्षेत्र एवं जिले की पदाधिकारी एवं सभी 15 मंडल अध्यक्ष तथा उनकी टीम उपस्थिति थी।

बैठक के दौरान

विधानसभा स्तर पर जनसंपर्क कर मोदी के विकसित भारत के विजन की जानकारी और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति बनाई गई।

इस दौरान मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा चंद्रा अहलूवालिया ,मंडल अध्यक्ष प्रिया कैथवास, स्वरिका भारद्वाज, कंचन लता, विनीत गुप्ता,सीमा श्रीवास्तव, काजल पटेल सोनी लखवानी सरोज रंजन विशाखा मिश्रा , सविता मिश्रा, संगीता पटेल, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चा कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।

Prayagraj

Apr 25 2024, 10:41

नवनिर्मित पुलिया निर्माण कार्य में ठेकेदार की घोर लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे राहगीर

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर स्थित शिवराजपुर से प्रतापपुर मार्ग पर हो रहे दर्जनों से अधिक पुलियों के निर्माण में ठेकेदार व जेई की मिली भगत से घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।

जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पुलियों का निर्माण करोड़ों की लागत से कराया जा रहा है। इन पुलियों के निर्माण से पहले ही सवाल खड़े हो रहे हैं क्षेत्रीय लोगों ने इस पुलियों के निर्माण को लेकर खासी नाराजगी जाहिर की है। क्षेत्रीय जनों का कहना है कि निर्माण की गुणवत्ता तथा मानकों के मुताबिक कार्य नहीं हो रहा है जिसके चलते ठेकेदार और विभाग की मिली भगत साफ तौर पर झलक रही है।

निर्माण के लिए दी गई राशि का बंदर बांट भी हो रहा है साथ ही आसपास के मजदूरों से काम नहीं लिया जा रहा है जो कि श्रम कानून का खुला उल्लंघन भी है। विभाग ने पुलियों की गहराई, ढलाई और मोटाई को लेकर जो मानक तय किए हैं हकीकत में उस आधार पर नहीं बनाया जा रहा है। मामले को लेकर क्षेत्रीय जनों ने विभागीय आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए जांच की मांग की है।

बताते चलें कि पुरजोर कोशिशों और मांगों के बाद रोड पुल और पुलियों की स्वीकृति होती है इसके बाद निर्माण को लेकर करोड़ों रुपयों की मंजूरी दी जाती है। लेकिन इस तरह के मामलों के सामने आने पर जहां विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से आसपास के लोग खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं तो वही निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़ा होना लाजमी है।

लोगों का कहना है कि किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया जाएगा विभाग से शिकायत करना हम लोगों के अधिकार क्षेत्र में है। आगे लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि धीमी गति से काम चलने के कारण रोड में उड़ रहे धूल से ग्रामीण एवं राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वन विभाग का जंगल होने से रात्रि के वक्त सफर करना लोहे का चना चबाना है। ऐसे में दुर्घटनाओं के साथ चोर उचक्को का भी भय बना हुआ रहता है। मगर आलम यह है कि ठेकेदार और जेई भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डुबकी लगा रहे हैं।

पुलिया के निर्माण को लेकर जो साइडर से आवागमन के लिए रास्ता बनाया गया है वह पूरी तरह समतल ना होने के कारण उस रास्ते से लोड गाड़ियों को चढ़ाने एवं उतारने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।यह तस्वीरें साफ तौर पर बयां कर रही हैं कि सवारी से भरा टेंपो चालकों द्वारा सावधानी बरतने पर भी स्टेरिंग इधर-उधर बहक जाती है जिससे सवारियां चोटिल हो जाती हैं। हाल ही में ईंट से लदा ट्रैक्टर चढ़ाई ना चढ़ पाने के कारण पेड़ से जा टकराया गनीमत यह रही की बड़ा हादसा होने से टला।

मंगलवार को भी बड़ा हादसा होते-होते टला जब ट्रक और कार रास्ता शिकस्त होने के कारण वाहन आपस में भिड़ गए कड़कड़ाती धूप में जाम के झाम से लोग जुझते रहे। अचानक कार के बंद हो जाने के कारण मौजूद राहगीरों ने ठेल कर कार को ऊपर रोड तक पहुंचाया तब जाकर आवागमन आरंभ हो सका ।

Prayagraj

Apr 24 2024, 18:22

थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध तमंचा, 02 कारतूस, 01 चाकू व लूट की 01 मोटर साइकिल बरामद

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।थाना उतरांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0-90/2024 धारा-394 भा0द0सं0 से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्त 1. सुरेन्द्र कुमार भारतीया पुत्र राधेश्याम भारतीया निवासी ग्राम ढोकरी(जालिम का पुरा) थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज 2. अमन कुमार पुत्र रमेश भारतीया निवासी ग्राम ढोकरी थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज 3. अंशू भारतीया पुत्र रामसूरत भारतीया निवासी ग्राम सरायमंसूर हकीम पट्टी थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.04.2024 को थाना उतरांव क्षेत्रान्तर्गत नागनाथपुर पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया ।

उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे 02 अवैध तमंचा, 02 कारतूस, 01 लोहे की चाकू व 01 पल्सर मोटर साइकिल तथा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित लूट के कुल 1900/- रुपये बरामद किये गये । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-411/413/120(बी) भा0द0सं0 व धारा-3/25 आर्म्स एक्ट व धारा-4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर रात्रि में हाईवे पर आने जाने वाले दूर-दराज के लोगों की रेकी कर तमंचा व चाकू दिखाते हुये धमकाकर एवं मारपीट कर मोटरसाइकिल, मोबाइल, रूपया छीन लेना और लूट के समानों को बेचकर उनसे प्राप्त रूपयों को आपस में बाँट लिया जाता था ।

अभियुक्तों का विवरण–

1. सुरेन्द्र कुमार भारतीया पुत्र राधेश्याम भारतीया निवासी ग्राम ढोकरी(जालिम का पुरा) थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 24 वर्ष ।

2. अमन कुमार पुत्र रमेश भारतीया निवासी ग्राम ढोकरी थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।

3. अंशू भारतीया पुत्र रामसूरत भारतीया निवासी ग्राम सरायमंसूर हकीम पट्टी थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।

4. शिवम भारतीया उर्फ गुण्डे पुत्र मोटे भारतीया निवासी ग्राम रौजा हकीमपट्टी सरायमंसूर थाना हण्डिया प्रयागराज (फरार)

सुरेन्द्र कुमार भारतीया उपरोक्त का आपराधिक इतिहास–

मु0अ0सं0- 090/2024 धारा- 394/411/413/120बी/341 भा0द0वि0 3/25 आयुध अधिनियम थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

अमन कुमार उपरोक्त का आपराधिक इतिहास–

मु0अ0सं0- 090/2024 धारा- 394/411/413/120बी/341 भा0द0वि0 4/25 आयुध अधिनियम थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

अंशू भारतीया उपरोक्त का आपराधिक इतिहास–

मु0अ0सं0- 090/2024 धारा- 394/411/413/120बी/341 भा0द0वि0 3/25 आयुध अधिनियम थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

शिवम भारतीया उर्फ गुण्डे उपरोक्त का आपराधिक इतिहास (फरार)-

1. मु0अ0सं0-0352/2022 धारा- 379/411 भा0द0सं0 थाना करेली कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. मु0अ0सं0-539/2023 धारा- 20/29/8 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज

3. मु0अ0सं0-220/2022 धारा-379/411 भा0द0सं0 थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

4. मु0अ0सं0-0137/2022 धारा-392/34 भा0द0सं0 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

5. मु0अ0सं0-0158/2022 धारा-467/468/471 भा0द0सं0 थाना मुट्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

6. मु0अ0सं0-190/2022 धारा-411/413 भा0द0सं0 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज

7. मु0अ0सं0-090/2024 धारा-394 भा0द0सं0 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज।

बरामदगी का विवरण-

1. 01 देशी तमंचा .12 बोर व 01 कारतूस .12 बोर व लूट के हिस्से के 550 रूपये (अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार भारतीया के पास से)

2. 01 देशी तमंचा .315 बोर व 01 कारतूस .315 बोर व लूट के हिस्से के 650 रूपये (अभियुक्त अंशू भारतीया उपरोक्त के पास से)

3. 01 चाकू व लूट के हिस्से के 700 रूपया (अमन भारतीया उपरोक्त के पास से)

4. घटना में प्रयुक्त 01 पल्सर मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट का एवं चेचिस नं0 खुरचा हुआ ।

5. बरामदशुदा लूटी हुई मोटरसाइकिल यमहा FZ UP70FL8962

6. बरामदशुदा वादी निलेश का आधार कार्ड ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

1. पंकज कुमार त्रिपाठी, थानाध्यक्ष थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. उ0नि0 हरिश्चन्द्र शर्मा, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

3. उ0नि0 शशांक कुमार सिंह, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

4. प्रशि0उ0नि0 अभिषेक यादव, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

5. प्रशि0म0उ0नि0 सुभी वर्मा, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

6. हे0का0 अमरनाथ यादव, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

7. का0 अनीश कुमार, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

8. म0का0 प्रियंका राजभर, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज

Prayagraj

Apr 24 2024, 17:21

मोदी योगी के डर के कारण आतंकवादी बिलों में दुबके हैं: स्वतंत्र देव सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । लोकसभा चुनाव के तहत मंगलवार को फूलपुर लोकसभा 51 के केंद्रीय चुनाव कार्यालय जार्ज टाउन क्लब में सोशल मीडिया वालेंटियर्स सम्मेलन को संबोधित करने आए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया की आज के समय में महत्वपूर्ण भूमिका है। जनता का सीधा जुड़ाव सोशल मीडिया से है और कोई भी बात घटना तुरंत लोगों तक पहुंच जाती है। भाजपा के सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं और चुनाव के इस काल में उनकी जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ जाती हैं। जनता तक पार्टी एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों योजनाओं एवं उपलब्धियों को सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने की अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पार्टी के सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स की है।

कांग्रेस सपा बसपा पर निशाना

सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा के इतिहास को बताते हुए कहा कि भाजपा दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी बाजपेई जैसे ऋषियों मुनियों के व्यक्तित्व वालों के त्याग बलिदान से खड़ी हुई पार्टी है जिसमें वंशवाद नहीं अपितु कार्यकर्ता निर्माण का सिद्धांत है। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष ने अपने परिवार के लोगों को चुनाव मैदान में उतारा है, कन्नौज से सपा अध्यक्ष ने अपने भाई को टिकट दिया है इससे सिद्ध होता है कि वंशवाद की बेल को पालने पोसने वाले कौन हैं। जबकि भाजपा में एक चायवाला प्रधानमंत्री बन सकता है। एक आम कार्यकर्ता पार्टी में उच्च पद प्राप्त कर सकता है। अनुशासन पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मंच सपा बसपा में टूटते हैं जबकि भाजपा का कार्यकर्ता अनुशासित होता है। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज अयोध्या की सूरत बदल गई है। आज अयोध्या पहुंचने पर लगता है की जापान पहुंच गए हैं।

मोदी योगी की शान में कसीदे पढ़ते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगीदिन रात देश के लिए काम करते हैं उनका चले तो जनता को चम्मच से भोजन कराएं। मोदी योगी के डर के कारण आतंकवादी बिलों में दुबके हैं। आज कश्मीरी मुस्लिम लड़कियां डाक्टर इंजीनियर बन रही हैं और कश्मीरी मुस्लिम पुलिसवाला देश के लिए बलिदान हो रहा है। कश्मीर की आबोहवा बदल चुकी है। विपक्ष का कथित एजेंडा नहीं चलेगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी संसद में अटल जी का उपहास उड़ाया था आज वही कांग्रेस हाशिए पर है। इस पार्टी ने हिंदुओं और हिंदू धर्म से संबंधित स्थलों को हमेशा नष्ट करने का कुचक्र रचा है। 2014 के पहले देश में कहीं भी बम विस्फोट आतंकवादी हमले का भय रहता था लेकिन 2014 के बाद केन्द्र में नरेंद्र मोदी के आने के बाद आज परिस्थितियां बदल चुकी हैं अब देश में अमन चैन का माहौल है। योगी सरकार में यूपी में अब अंधेरे में भी मातृ शक्ति सुरक्षित है।

भाजपा एक पार्टी नहीं बल्कि उसके कार्यकर्ताओं के लिए मां समान है और मां पर कोई आंच न आए इसके लिए कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहता है। आज दुनिया नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का लोहा मान चुकी है। कतर में भारतीय नौ सैनिकों की फांसी की सजा रद्द हुई तो ये नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का दम था। हम पूरे विश्व की चिंता करते हैं क्योंकि वसुधैव कुटुंबकम् हमारा ध्येय है।

संचालन समिति की बैठक "घर घर कुंडी खटखटाएंगे कार्यकर्ता

सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स सम्मेलन के बाद कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने फूलपुर लोकसभा चुनाव संचालन समिति के साथ बैठक कर चुनावी रणनीतियों पर चिंतन मंथन किया। भाजपा मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि केंद्रीय कार्यालय में जार्ज टाउन क्लब में आहूत की गई बैठक में स्वतंत्र देव सिंह ने संचालन समिति को चुनाव तक चैन से न बैठने की अपील की और पूरे जी जान से चुनाव अभियान में जुट जाने का आह्वाहन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बूथ कार्यकर्ताओं के बलबूते ही चुनाव जीता जा सकता है इसलिए बूथ अध्यक्ष युद्ध स्तर पर जुट जाएं।

कार्यकर्ता घर घर कुंडी खटखटाएं और ये अभियान विधानसभा से लेकर मंडल स्तर तक चलना चाहिए। पार्टी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में लोगों कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच कर चाय पर चर्चा का अभियान चलाएं और एक दिन में कम से कम 25 घरों में चाय पर चर्चा के लिए संपर्क करें। फूलपुर लोकसभा के कुल 25 मंडलों में ये अभियान चलाया जायेगा। जिले के पदाधिकारी प्रतिदिन किसी न किसी गांव में जाकर संपर्क करेंगे। बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसकी तैयारी शुरू कर दी जाए।प्रचार सामग्री को बूथ व शक्ति केंद्र तक पहुंचाया जाय। विधानसभा प्रभारी प्रतिदिन अपने क्षेत्र में दौरा कर चाय पर चर्चा करेंगे।लोकसभा फूलपुर के कुल 415 स्थानों पर नुक्कड़ सभा की योजना तैयार की गई है। जातिगत आधार पर की वोटर(key voter) निकालने की रणनीति बनाई गई।

कैबिनेट मंत्री का स्वागत

इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र के नेतृत्व में लखनऊ से प्रयागराज आते समय तेलियरगंज चौराहे पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल, फूलपुर लोकसभा प्रभारी बालेंदु मणि त्रिपाठी, गंगापार अध्यक्ष कविता पटेल, फूलपुर लोकसभा संयोजक विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, निर्मला पासवान, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, अनुज सिंह परिहार, अनीता त्रिपाठी, सुरेंद्र चौधरी, अनामिका चौधरी, सोशल मीडिया संयोजक हनुमान पांडेय, नीरज पांडेय, पीयूष जायसवाल, राम जी शुक्ला, देवेश सिंह, आनंद जायसवाल, देवेंद्र नाथ मिश्र, राजेश पटेल, राकेश भारती, प्रशांत शुक्ला, नीलू शुक्ला, राजेश गोंड, रोहित जायसवाल, आनंद वैश्य सुदर्शन, आनंद दुबे, शिवा त्रिपाठी, महेंद्र तिवारी, अविनाश दुबे, अवनीश तिवारी, भोला सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।